प्रमुख खबरें

अबू धाबी में खुलेगा CBSE का ऑफिस, पीएम मोदी ने IIT दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैच के साथ की बातचीत

अबू धाबी में खुलेगा CBSE का ऑफिस, पीएम मोदी ने IIT दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैच के साथ की बातचीत
  • PublishedFebruary 14, 2024

आईआईटी-दिल्ली और अबू धाबी कैंपस के बाद अब अबू धाबी में खुलेगा CBSE का ऑफिस

पीएम मोदी यूएई के दौरे पर हैं, जहां मंगलवार को उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा साथी, भारत-यूएई की समृद्धि के सारथी बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि शेख मोहम्मद बिन जायद के सपोर्ट से पिछले महीने ही IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में मास्टर्स कोर्स शुरू हुआ है।

अबू धाबी में खुलेगा CBSE का ऑफिस
इस दौरान उन्होंने कहा कि दुबई में नया सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन- CBSE का ऑफिस भी जल्द ही खुलने वाला है। मुझे विश्वास है कि ये संस्थान यहां भारतीय कम्युनिटी को बेस्ट एजुकेशन देने में और मदद करेंगे।

 

अबू धाबी कैंपस के पहले बैच के साथ की बातचीत
इसके अलावा पीएम मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के दौरान वहां आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों के पहले बैच के साथ बातचीत की। पीएम ने कहा कि यह न केवल भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू करता है बल्कि दोनों देशों के युवाओं को एक साथ लाता है।

उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने का उद्देश्य
बता दें कि विदेश मंत्रालय के अनुसार यूएई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के एक कैंपस के उद्घाटन की कल्पना फरवरी 2022 में दोनों देशों के नेतृत्व द्वारा की गई थी। यह परियोजना आईआईटी-दिल्ली और अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग (एडीईके) के बीच एक संयुक्त सहयोग है। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है। यह अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी को भी बढ़ावा देगा। पहला शैक्षणिक कार्यक्रम – ऊर्जा संक्रमण और स्थिरता में परास्नातक – इस जनवरी में शुरू हुआ।