टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सा भारतीय बॉलर मचाएगा कहर? तेज गेंदबाज ने कर दी भविष्यवाणी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद से कहर बरपा सकते हैं. बुमराह का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर का कहना है कि टी20 विश्व कप में भारत की सफलता की कुंजी बुमराह के हाथों में होगी और वह इस मेगा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज भी साबित होंगे. बुमराह को शानदार गेंदबाजी का इनाम रैंकिंग में मिला है. वह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस उपलब्ध को हासिल करने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे. बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने विशाखपत्तनम टेस्ट मैच में को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) ने भाषा से कहा,‘बुमराह इस समय मुकम्मिल गेंदबाज हैं. उनके पास जबर्दस्त कौशल है और उन्होंने सटीक गेंदबाजी का हुनर सीख लिया है जिससे टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफलता मिल रही है. पहले वह हर समय विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहते थे जिससे महंगे साबित होते थे लेकिन अब उनके प्रदर्शन में निरंतरता है.’