Ind vs Eng: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने धाकड़ बैटर को चेताया, कहा- इस बार सामने जसप्रीत बुमराह है
नई दिल्ली. इंग्लैंड को (India vs England) भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई थी. अब दोनों टीमों की नजर राजकोट टेस्ट पर है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तीसरे मैच से पहले ये बयान दिया है कि जो रूट ने हमेशा सबसे बड़ी चुनौतियों का मुकाबला किया है. लेकिन इस वक्त उनके सामने बुमराह हैं.
पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक कॉलम में लिखा, “एक बार जब कोई गेंदबाज आप पर हावी हो जाता है तो आप जानते हैं कि क्या होने वाला है. जो रूट ने हमेशा अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने का एक तरीका खोजा है. लेकिन इस समय उनके सामने बुमराह हैं जो उनके लिए खतरनाक हैं. जैसे-जैसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आगे बढ़ती है तो आपको कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है. अगर गेंद रिवर्स स्विंग कर रही है, तो आप शर्त लगा सकते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में जरूर रखेंगे.”