खेल

जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कारनामा, क्रिकेट इतिहास में नहीं कर पाया कोई गेंदबाज, इस धुरंधर ने किया वो कमाल

जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कारनामा, क्रिकेट इतिहास में नहीं कर पाया कोई गेंदबाज, इस धुरंधर ने किया वो कमाल
  • PublishedFebruary 7, 2024

नई दिल्ली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में गजब की गेंदबाजी की. इस मुकाबले में उन्होंने अकेले दम पर इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. बुमराह ने दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट चटकाए और भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. इस धुरंधर गेंदबाज को आईसीसी ने लाजवाब प्रदर्शन का इनाम रैंकिंग में दिया है. टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है और इसी के साथ एक ऐसा कीर्तिमान भी स्थापित किया जो इससे पहले किसी गेंदबाज के नाम नहीं था.

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैकिंग में धमाका किया है. पहली पारी में 6 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ने वाले इस स्टार गेंदबाज को ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा पहुंचा है. इसी के साथ वह तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.