खेल

इंग्लैंड के खिलाफ शतक से पहले शुभमन गिल का था बुरा हाल, कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा, क्या महसूस कर रहे थे…

इंग्लैंड के खिलाफ शतक से पहले शुभमन गिल का था बुरा हाल, कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा, क्या महसूस कर रहे थे…
  • PublishedFebruary 6, 2024

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की. विशाखापत्तनम टेस्ट में 106 रन की बड़ी जीत हासिल कर भारत ने 1-1 की बराबरी हासिल की. टीम इंडिया की इस जीत में दूसरी पारी में शतक जमाने वाले शुभमन गिल की पारी अहम रही. इस मैच से पहले लगातार फ्लॉप चल रहे बैटर को टीम से बाहर किए जाने की मांग हो रही थी लेकिन एक शतकीय पारी से उन्होंने सभी आलोचकों के चुप करा दिया. कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा इस खिलाड़ी पर सही साबित हुआ.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बतौर ओपनर करियर की शुरुआत की और लंबे वक्त तक इस जगह पर खेला. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई जिसे कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने मान लिया. ओपनिंग छोड़ने के बाद से ही वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे.