खेल

26 जनवरी पर चूके केएल राहुल, विराट कोहली का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा, इंग्लैंड के खिलाफ खेली बड़ी पारी

26 जनवरी पर चूके केएल राहुल, विराट कोहली का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा, इंग्लैंड के खिलाफ खेली बड़ी पारी
  • PublishedJanuary 26, 2024

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाया है. पहली पारी में इंग्लिश टीम को महज 246 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने केएल राहुल की हाफसेंचुरी के दम पर बढ़त हासिल करने में कामयाबी पाई. हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन इस अनुभवी बैटर ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली लेकिन शतक बनाने के चूक गए. 26 जनवरी पर अब तक सिर्फ एक भारतीय ने शतक जमाया है केएल इस रिकॉर्ड को बनाने के करीब पहुंचकर चूक गए.

हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा राह है. मुकाबले के पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी की घातक गेंदबाजी के साथ जसप्रीत बुमराह के दम की बदौलत इंग्लैंड के पहली पारी में महज 246 रन पर ही समेट दिया. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर अंग्रेज गेंदबाजों का दम निकाल दिया. इसके बाद केएल ने भी दमदार हाफसेंचुरी ठोकी लेकिन ये दोनों ही बैटर शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए.