खेल

3 साल पहले विराट कोहली से छीनी बादशाहत, पाकिस्तान का सुपर स्टार इस साल भी टॉप पर, जमाई हुई है धाक

3 साल पहले विराट कोहली से छीनी बादशाहत, पाकिस्तान का सुपर स्टार इस साल भी टॉप पर, जमाई हुई है धाक
  • PublishedJanuary 1, 2024

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का डंका बजता है. शतक जमाने की बात हो या फिर रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाना, इस बैटर की तूती बोलती है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी विराट ने एक दो नहीं बल्कि तीन शतक जमा दिए. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले दौर से ही हार कर बाहर होना पड़ा लेकिन कमाल की बात यह कि उनका एक बल्लेबाज पिछले तीन साल से विराट कोहली को मात दिए जा रहा है.

साल 2023 में भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया ये और बात है कि वह कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई. टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और लगभग हर विरोधी टीम को धूल चटाने में टीम कामयाब रही. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने हर एक टीम को मात दिया और फाइनल तक का सफर तय किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम मात खा गई. विराट कोहली 3 शतक के साथ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 765 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. कमाल की बात इस प्रदर्शन के बाद भी अपने नंबर वन की कुर्सी पाकिस्तानी बैटर से नहीं छीन पाए.