मेरा युवा भारत (mybharat) पोर्टल पर 35 लाख से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है लाभ
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यू ईयर में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है. टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है. आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2022 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.
वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है कि यह सेलेक्टर्स पर ही निर्भर करेगा कि अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी किसे दी जाए. अधिकारी ने बताया कि हमने रोहित (Rohit Sharma) से कप्तानी को लेकर बातचीत की है और वह इसके लिए तैयार हैं. हालांकि अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम है. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा से बात करेंगे. तभी पता चल पाएगा कि रोहित टी20 सीरीज में लौटेंगे या नहीं.