आईपीएल के आगामी सत्र के लिए आज दुबई में होगा ऑक्शन, 333 खिलाड़ी नीलामी में शामिल
नीलामी की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से होगी, शुरुआत बल्लेबाजों से होगी, इसके बाद सूचीबद्ध क्रम में ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर होंगे। यही क्रम अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी अपनाया जाएगा।
आईपीएल के आने वाले सत्र के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन आज मंगलवार (19 दिसंबर) दुबई में होगा। जिसमें कुल मिलाकर 333 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो रहे हैं, जिसमें से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। यह पहला अवसर होगा जब नीलामी का आयोजन विदेश में किया जा रहा है।
नीलामी की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजे शुरू होगी। इस बार 1166 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया गया था। उनमें से फ्रेंचाइजियों ने 333 खिलाड़ियों को नीलामी के शॉर्टलिस्ट किया, लेकिन 77 जगह ही खाली हैं। ऐसे में अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। इनमें से 30 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली है।
नीलामी की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से होगी, शुरुआत बल्लेबाजों से होगी, इसके बाद सूचीबद्ध क्रम में ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर होंगे। यही क्रम अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी अपनाया जाएगा।