LLC 2023: रैना और हरभजन आमने – सामने, किसके नाम होगी ट्रॉफी, 40 साल का बैटर जड़ चुका है सबसे तेज शतक
नई दिल्ली. सुरेश रैना की कप्तानी वाली अरबनाइजर्स हैदराबाद की टीम लीजेंड्स लीग 2023 के फाइनल में मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी जिसकी अगुआई दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह कर रहे हैं. भज्जी की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स टीम ने क्वालीफायर 2 में गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर हैदराबाद संग खिताब भिड़ंत तय की. हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स की टीम क्वालीफायर 1 में टकरा चुकी हैं जहां हैदराबाद ने 75 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी. मणिपाल टाइगर्स को हैदराबाद के खूंखार बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को जल्द आउट करना होगा जो लीग इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ चुके हैं. फाइनल शनिवार (9 दिसंबर) को सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा.
मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) ने सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर 2 मैच में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 177 रन बनाए. कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बल्ला खामोश रहा. गंभीर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टॉप के 4 बैटर 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने 27 गेंद में 56 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 5 छक्के और 2 चौके लगाए. मणिपाल टाइगर्स की ओर से थिसारा परेरा और मैक्लाघन ने 3-3 विकेट लिए.