सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को थमाई ट्रॉफी… एमएस धोनी का वर्षों पुराना ट्रेंड बरकरार, जितेश भी हुए शामिल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जो वर्षों पहले ट्रेंड शुरू किया था, वह आज भी कायम है. धोनी के बाद टीम इंडिया के कई नए कप्तान बने लेकिन उन्होंने माही की इस परंपरा को टूटने नहीं दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बाद अब सूर्यकुमार यादव ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया जिसकी खूब वाहवाही हो रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें टी20 में 6 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की यह पहली सीरीज जीत है. सूर्या अब साउथ अफ्रीका में टी20 टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का वर्षों पुराना ट्रेंड आखिर है क्या? जिसे बेंगलुरु में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नहीं भूले. तो चलिए हम आपको बताते है. दरअसल, पांचवां मैच के जीतने के बाद जब सूर्यकुमार यादव को सीरीज की ट्रॉफी दी गई तब उन्होंने उसे युवा बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को थमा दिया. रिंकू के साथ जितेश शर्मा भी ट्रॉफी को पकड़कर जश्न मनाने लगे. महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे पहले यह प्रथा शुरू की थी. धोनी जब भी ट्रॉफी जीतते थे तब वह युवाओं को उसे दे देते थे. उस परंपरा को बाद में कोहली और रोहित भी निभाते हुए नजर आए.