रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और शिकार करेंगे गंभीर और आगरकर, इंग्लैंड दौरे से कट सकता है दिग्गज का पत्ता

India Test Team for England: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद एक सीनियर क्रिकेटर पर सेलेक्टर्स की गाज गिर सकती है. मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने की संभावना कम लग रही है. इसकी वजह उनकी फिटनेस से लेकर टेस्ट मैचों में लंबे गैप को माना जा रहा है. इसलिए अगर इंग्लैंड जाने वाली भारत की टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी का नाम ना हो तो क्रिकेटफैंस को हैरान नहीं होना चाहिए.
भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 24 मई को होने की उम्मीद है. इस दौरे पर भारत को ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट मिलेगा, बल्कि मॉडर्न ग्रेट विराट कोहली की जगह भी कोई और खेलता दिखेगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शायद ही इंग्लैंड दौरे पर नजर आएं. शमी ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी कराई थी. इसके बाद 2025 में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी तो की लेकिन लय में नजर नहीं आए हैं. आईपीएल 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में शमी को कभी नजर आए और कभी बाहर बैठे.