खेल

एमएस धोनी से लेकर दुबे तक…. चेन्नई की हार के 5 विलेन! IPL 2025 में कर दिया CSK का बेड़ा गर्क

एमएस धोनी से लेकर दुबे तक…. चेन्नई की हार के 5 विलेन! IPL 2025 में कर दिया CSK का बेड़ा गर्क
  • PublishedApril 26, 2025

Chennai Super Kings 5 villains: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 में सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा. इस बार उसे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने घर में घुसकर हराया. इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घर में एसआरएच से हारी. इस हार ने चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया है. सीएसके की हार के 5 विलेन इन खिलाड़ियों को कहा जा सकता है.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला शुक्रवार को चेपॉक यानी एमए. चिदंरबम स्टेडयम में हुआ. मेजबान चेन्नई की टीम इस मुकाबले में 19.5 ओवर में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यह 2019 के बाद पहला मौका था जब सीएसके अपने घर में ऑलआउट हुई. सनराइजर्स हैदराबाद जो इस सीजन में बहुत अच्छा नहीं खेल रही है, उसने लड़खड़ाते हुए ही सही लेकिन 5 विकेट से मैच जीत लिया. ईशान किशन (44) और कामिंडु मेंडिस (32 नाबाद), नीतीश कुमार रेड्डी (19 नाबाद) ने उसे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की.

एमएस धोनी बन गए हैं टीम के बोझ
एमएस धोनी ने चेन्नई को बतौर कप्तान 5 बार चैंपियन बनाया है. धोनी की लीगेसी ऐसी है कि अगर वे गलती भी कर दें तो कॉमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक उनका बचाव ही दिखता है. लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि धोनी इस टीम की कमजोर कड़ी हैं. आज की तारीख में हर टीम में विकेटकीर बैटर मैच विनर है लेकिन धोनी सातवें से लेकर नौवें नंबर तक बैटिंग करते हैं. उनसे मैच जिताने की उम्मीद अब कम ही की जाती है. सनराइजर्स के खिलाफ भी वे 10 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए. वे पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 140 रन बना पाए हैं. यह विकेटकीपर बैटर्स में सिर्फ ऋषभ पंत (106) से ज्यादा हैं.