IPL 2025: 14 करोड़ पाने वाला चेला गुरु से है कितना पीछे, 8 सीजन खेलने के बाद अभिषेक शर्मा से युवराज है बहुत आगे

नई दिल्ली. टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट में कोई नाम जो सबसे तेजी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट पर छाया वो हैं अभिषेक शर्मा. सीजन 18 में 141 रनों की पारी खेल कर फिर से वो चर्चा में आए और अभी हाल में उनके गुरु के पिता योगराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में उनकी बात करके फिर से अभिषेक को चर्चा में ला दिया.अब क्योंकि उनकी बल्लेबाजी की तुलना युवराज से की जाती है तो जाहिर सी बात है कि मैदान के बाहर भी उनकी चर्चा और तुलना की जाएगी.
अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2018 की थी. 2025 में अभिषेक अपना आठवां सीजन खेल रहे हैं, बिना संदेह वो IPL के टॉप क्रिकेटरों में से एक बनकर उभरे हैं. अब तक 1600 से अधिक रन बना लिए हैं और उनकी इस सफलता में दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है. याद दिला दें कि IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वो अब भी सैलरी पाने के मामले में अपने गुरु, युवराज सिंह से बहुत पीछे हैं.