खेल

IPL Playoff scenario: GT ने 8 में से 6 मैच जीत लिए, फंस गया KKR का क्वालिफिकेशन, पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, क्या है प्लेऑफ का नया सिनारियो

IPL Playoff scenario: GT ने 8 में से 6 मैच जीत लिए, फंस गया KKR का क्वालिफिकेशन, पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, क्या है प्लेऑफ का नया सिनारियो
  • PublishedApril 22, 2025

नई दिल्ली: कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने 21 अप्रैल की रात कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 39 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस जीत से टाइटंस के आठ मैच में 12 अंक हो गए हैं. मैच हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम छह पॉइंट्स के साथ सातवें पोजिशन पर आ गई है.

KKR को जीतने होंगे 7 में से 6 मैच
कोलकाता नाइटराइडर्स को अगर टाइटल डिफेंड करने वाली तीसरी टीम बनना है तो यहां से हर मैच ‘करो या मरो’ की तर्ज पर खेलना होगा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम को टूर्नामेंट में छह मैच और खेलने हैं. अगर केकेआर को अगर पक्का क्वालिफिकेशन चाहिए तो 16 पॉइंट्स तक पहुंचना होगा, ऐसे में उसे अगले छह में से पांच मैच जीतने होंगे. टूर्नामेंट में 10 टीम के साथ 14 पॉइंट्स लेकर सिर्फ आईपीएल 2024 में सिर्फ आरसीबी ही क्वालीफाई कर पाई थी.