IPL 2025: ऋषभ पंत कहीं खत्म ना कर दें एमएस धोनी का खेल, चेन्नई सुपरकिंग्स आज हारी तो टूट सकता है प्लेऑफ का सपना

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 अभी अपने आधे पड़ाव पर भी नहीं पहुंचा है और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. सीएसके की टीम आज सोमवार को एमएस धोनी की कप्तानी में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ उतरेगी. सीएसके की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है. उसे अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो एलएसजी को हर हाल में हराना होगा.
ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चेन्नई की जीत की राह आसान नहीं लगती है. लखनऊ की टीम अब तक 4 मैच जीत चुकी है और पॉइंट टेबल में टॉप-4 में है. लखनऊ अगर अपना मैच जीत लेती है तो पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी की खिताबी उम्मीदें अगर-मगर में उलझ जाएंगी. सीएसके अभी पॉइंट टेबल में 6 मैच में एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है.
सीएसके को अगर कोई मुश्किल दौर से निकाल सकता है तो वह महेंद्र सिंह धोनी हैं. वे ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. सीएसके पर अपने उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखने का आरोप लग रहा है जो फॉर्म में नहीं हैं, जिसका खामियाजा उसे अब तक भुगतना पड़ा है. इस टीम में ‘पावर-हिटर’ की कमी भी चर्चा का विषय बन गई है.