क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, 23 प्लेयर्स के नाम में कई चौंकाने वाले चेहरे

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025-26 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा की है. इस लि्स्ट में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मित समेत कुल 23 बड़े-छोटे प्लेयर्स को शामिल किया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ब्लॉकबस्टर टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सैम कोन्स्टास इस लिस्ट के बड़े आकर्षण हैं.
सैम कोन्स्टास और स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को हाल ही में बॉलिंग एक्शन री-एनालिसिस टेस्ट से गुजरना पड़ा था जबकि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर भी सेंट्रल लिस्ट में शुमार नए नाम हैं. ऑलराउंडर आरोन हार्डी, पेसर सीन एबॉट और स्पिनर टॉड मर्फी की तिकड़ी को जगह नहीं मिली है.