IPL 2025 Points Table: चोटी पर बैठी SRH टॉप-5 से बाहर, पंत की टीम ने पलट दिया पूरा टेबल, आरसीबी में जश्न

IPL 2025 Points Table: लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में तूफान ला दिया है. इस मैच से पहले टेबल टॉपर रही सनराइजर्स की टीम अब टॉप-5 से बाहर हो गई है. दूसरी ओर, लखनऊ सुपरजायंट्स सातवें से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ (एलएसजी) की जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को भी हुआ है. आरसीबी अब दूसरे से पहले नंबर पर पहुंच गई है.
लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का सातवां मैच खेला गया. एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. इसके जवाब में एलएसजी ने 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच में 4 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एलएसजी, आईपीएल 2025 में जीत दर्ज करने वाली सातवीं टीम है.