IPL 2025: गब्बर का चेला, कोच पर संगीन आरोप, कभी डिप्रेशन में थे 31 गेंद में 66 रन कूटने वाले आशुतोष शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को नया हीरो मिल चुका है. 24 मार्च की रात ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा ने मार-मारकर लखनऊ सुपरजायंट्स की सारी नवाबी निकाल दी. जब पूरी टीम सिर्फ 65 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. हार तय नजर आ रही थी. तब सिर्फ एक सीजन पुराने आशुतोष ने अकेले मोर्चा संभाला और 31 गेंद में नाबाद 66 रन की तूफानी पारी से अपनी टीम को तीन गेंद रहते एक विकेट से जीता दिया.
चंद्रकांत पंडित पर संगीन आरोप
26 साल के आशुतोष ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े. मगर उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. कुछ साल पहले तक तो वह डिप्रेशन में थे. अपने मध्यप्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित (KKR के मौजूदा कोच) पर उन्होंने संगीन आरोप लगाए थे. आशुतोष का कहना था कि प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया. ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह मैच में तीन फिफ्टी लगाई थी, लेकिन फिर भी टीम में एंट्री नहीं मिली.