प्रमुख खबरें

भाजपा विधायकों ने कहा, ‘इस बजट से होगी विकसित दिल्ली की शुरुआत

भाजपा विधायकों ने कहा, ‘इस बजट से होगी विकसित दिल्ली की शुरुआत
  • PublishedMarch 24, 2025

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। इसके पहले रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा समेत अन्य मंत्रियों के साथ बजट सत्र से पहले दिल्ली विधानसभा में खीर समारोह में हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार के इस बजट पर भाजपा विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

बजट बनेगा सबका साथ, सबका विकास के प्रतीक

भाजपा विधायक संजय गोयल ने कहा, “विकसित दिल्ली की शुरुआत इस बजट से होगी और हमारी मुख्यमंत्री मंगलवार को सदन में बजट पेश करेंगी। आज खीर सेरेमनी के साथ इसका शुभारंभ हो रहा है।” भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा, “जिस तरह लोकसभा में केंद्रीय बजट से पहले हलवा समारोह होता है, उसी तरह दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रतीकात्मक परंपरा के रूप में खीर समारोह की शुरुआत की गई है। आगामी बजट से “सबका साथ, सबका विकास” नीति के अनुरूप सभी के लिए मिठास और विकास लाने की उम्मीद है।”

दिल्ली में खुशहाली के दिन आने वाले हैं

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, दिल्ली में खुशहाली के दिन आने वाले हैं। 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ-साथ विकसित दिल्ली का सपना भी निःसंदेह पूरा होगा।” भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि यह एक बेहतरीन बजट होगा, क्योंकि दिल्ली में अब डबल इंजन वाली सरकार है। यह एक ऐतिहासिक बजट होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई के एक-एक रुपये का सदुपयोग हो, जो पिछली सरकारों के दौरान नहीं क‍िया गया।”

बजट दिल्ली के आर्थिक विकास को गति देगा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा,” जब अर्थव्यवस्था एक महिला के हाथ में होती है, तो यह हमेशा फलती-फूलती है। यह बजट दिल्ली के आर्थिक विकास को गति देगा, शहर के लिए कल का द‍िन ऐतिहासिक दिन बनेगा।” बता दें कि रेखा गुप्ता मंगलवार को दिल्ली सरकार का पहला बजट विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करेंगी।