प्रमुख खबरें

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, भाजपा विधायक अभय वर्मा बोले- सभी वादे पूरे होंगे

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, भाजपा विधायक अभय वर्मा बोले- सभी वादे पूरे होंगे
  • PublishedMarch 24, 2025

दिल्ली सरकार के पांच दिवसीय बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। दिल्ली सरकार के पहले बजट को लेकर प्रतिक्रिया आई है।

बजट दिल्ली के लोगों के लिए खुशी की सौगात लेकर आएगा

भाजपा विधायक अभय वर्मा ने बताया कि आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और मुझे लगता है कि जब मंगलवार को बजट आएगा तो यह दिल्ली के लोगों के लिए खुशी की सौगात लेकर आएगा। हमारी सरकार ने जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने का काम किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के बजट से व्यापार महासंघ को काफी उम्मीद

दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज ने बातचीत में कहा, “दिल्ली सरकार के बजट से हमें काफी उम्मीदें हैं। व्यापारियों से सुझाव भी लिए गए थे, मुझे लगता है कि उन सभी सुझावों का बजट में ख्याल रखा जाएगा। हम सभी बजट को लेकर काफी उत्साहित हैं और कई सालों बाद ऐसा बजट आ रहा है, जिसके लिए सभी से सुझाव लिए गए हैं।”

दिल्ली परिवहन निगम: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना

सरकार का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे खीर समारोह के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन 2024 के लिए दिल्ली परिवहन निगम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है।

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि पहले दिन सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा या नहीं। सोमवार को सरकार ने किसानों और व्यापारियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है, जिनसे बजट में शामिल करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं।

सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी

कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद विशेष उल्लेख (नियम-280) होगा, जिसके तहत विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित और सामान्य रूप से दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाले मामलों को अध्यक्ष की अनुमति से उठाएंगे। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी, जिसका शीर्षक “विकसित दिल्ली” होने की संभावना है।