धोनी से पंगा… यानी मौत से खेलना! आखिर क्या सोचकर क्रीज से आगे निकले थे सूर्यकुमार यादव?

चेन्नई: कहने को तो महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 43 साल की है. मगर उनकी फुर्ती किसी 18 साल के नौजवान से कम नहीं होगी. माही को दुनिया का सबसे तेज और चपल विकेटकीपर्स कहा जाता है. रविवार रात एकबार फिर उन्होंने इस बात को सही साबित किया. आईपीएल 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुनिया ने उनका मास्टरक्लास ग्लव्स वर्क देखा.
मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव पारी के 11वें ओवर के दौरान नूर अहमद की फ्लाइटेड डिलीवरी से बिट हो गए और इससे पहले कि वह संभल पाते विकेट के पीछे मुस्तैद धोनी ने स्टंप्स बिखेर दिए. माही ने सिर्फ 0.12 सेकंड में ही सूर्या का काम तमाम कर दिया. मुंबई के कप्तान को हवा ही नहीं लगी कि कब धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.