खेल

रोहित-विराट तो नहीं कर पाए, पर इन 2 भारतीयों में दिखता है दम… क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है SRH का बैटर

रोहित-विराट तो नहीं कर पाए, पर इन 2 भारतीयों में दिखता है दम… क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है SRH का बैटर
  • PublishedMarch 21, 2025

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यानी रोमांच की इंतहा. यहां चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश होती है कि 40 ओवर के मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बना जाते हैं. चौके-छक्कों की तो तैसे बारिश हो. लेकिन इसके बावजूद एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड 12 साल से अटूट बना हुआ है. क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं पहुंचा है. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले फिर इस रिकॉर्ड पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या यह इस बार टूटेगा. अगर टूटेगा तो इसे कौन तोड़ेगा.

आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. वेस्टइंडीज के गेल ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेलते हुए 59 छक्के जड़े थे. यह आज भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने इस सीजन में तूफानी बैटिंग करते हुए 733 रन बनाए थे. उन्होंने इसी साल 175 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो आज भी आईपीएल का बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है. क्रिस गेल अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक छक्के और सबसे बड़ी पारी के उनके रिकॉर्ड अब भी कायम हैं.