खेल

ओडिशा में 57वीं नेशनल खो खो चैंपियनशिप 31 मार्च से

ओडिशा में 57वीं नेशनल खो खो चैंपियनशिप 31 मार्च से
  • PublishedMarch 19, 2025

भारत के सबसे प्रतिष्ठित खो खो चैंपियनशिप में से एक 57वीं सीनियर नेशनल नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 31 मार्च से 5 अप्रैल तक पुरी के जिला खेल परिसर में आयोजित की जाएगी।

कुल 74 टीमें लेंगी भाग

भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में कुल 74 टीमें भाग लेंगी जिनमें तीस राज्यों की टीमें और एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, बीएसएफ, महाराष्ट्र पुलिस और सीआईएसएफ जैसी प्रमुख संस्थागत टीमें शामिल हैं।

खो-खो को बढ़ावा देने में लगातार प्रगति कर रहा ओडिशा

ओडिशा खो-खो को बढ़ावा देने में लगातार प्रगति कर रहा है। देश की सर्वश्रेष्ठ खो-खो प्रतिभाओं को एक साथ लाने के लिए आयोजित की गई इस चैंपियनशिप से ओडिशा और उसके बाहर इस खेल को और विकसित करने में एक बड़ा कदम होने की उम्मीद है।

चैंपियनशिप से जुड़ी जानकारी:

– स्थान: जिला खेल परिसर, पुरी, ओडिशा
– तिथियां: 31 मार्च – 5 अप्रैल, 2025
–प्रतिभागी: 74 टीमें (30 राज्य टीमें + संस्थागत टीमें)