प्रमुख खबरें

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले-‘असाधारण खेल, असाधारण परिणाम’

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले-‘असाधारण खेल, असाधारण परिणाम’
  • PublishedMarch 10, 2025

न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने लिखा एक्स पर पोस्ट

भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई’।

https://x.com/narendramodi/status/1898779298019897782

गृह मंत्री अमित शाह ने इन शब्दों के साथ दी भारतीय टीम को बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें’।

https://x.com/AmitShah/status/1898771231614415256

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।’

https://x.com/rajnathsingh/status/1898770887958204486

भारतीय टीम की जीत को बताया ऐतिहासिक विजय

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारतीय टीम की जीत को ऐतिहासिक विजय बताया। उन्‍होंने पोस्‍ट कर कहा, ‘ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है।’

https://x.com/myogiadityanath/status/1898770443269525979

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।