Ind vs Nz: फाइनल से पहले मिचेल सैंटनर ने बताया पूरा प्लान, क्या करेंगे टीम इंडिया के खिलाफ?

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने गुरुवार को स्वीकार किया कि दुबई में धीमी पिच से भारत अच्छी तरह परिचित है लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में ‘चुनौती’ के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड की टीम फाइनल के लिए 6 मार्च को शाम को दुबई पहुंची. भारत और न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को फाइनल में आमने सामने होगी.
सेंटनर ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ‘‘उन्होंने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और वे उस सतह को जानते हैं. बेशक, पिच कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं. यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है. लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं.’’
हालांकि सेंटनर ने कहा कि न्यूजीलैंड ग्रुप चरण के दौरान भारत के खिलाफ यहां खेलने के अपने अनुभव से कुछ सांत्वना ले सकता है. ग्रुप ए के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था जो महज औपचारिकता का मुकाबला था. सेंटनर ने कहा, ‘‘हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि हम उनके खिलाफ पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हम थोड़ी लय में हैं. उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.’’
संबंधित खबरें