खेल

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर टीम इंडिया की पैनी नजर, देखें प्लेइंग XI

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर टीम इंडिया की पैनी नजर, देखें प्लेइंग XI
  • PublishedFebruary 28, 2025

नई दिल्ली. चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) के बीच मैच खेला जा रहा है अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जो भी टीम यहां जीतेगी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को हराकर आ रही तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शानदार फॉर्म में चल रही है.

कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने कहा,” हम पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि विकेट अच्छा लग रहा है. यह एक इस्तेमाल की गई पिच है, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस पिच पर खेल चुके हैं इसलिए यह दूसरे हाफ में धीमी हो जाएगी. हम अपने पिछले मैच में प्रदर्शन से खुश थे. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी योजना बनाई ह. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं.”

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी