खेल

युवराज सिंह के पापा बनना चाहते हैं पाकिस्तान के कोच, योगराज ने वसीम अकरम को जमकर धोया

युवराज सिंह के पापा बनना चाहते हैं पाकिस्तान के कोच, योगराज ने वसीम अकरम को जमकर धोया
  • PublishedFebruary 26, 2025

नई दिल्ली: अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक और अजीबोगरीब बात कह दी है. युवराज सिंह के पिता योगराज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है. दरअसल, योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन पर कटाक्ष किया है.

भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे खेलने वाले योगराज सिंह ने कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह पाकिस्तानी टीम को फिर से पटरी पर ला सकते हैं. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को चुनौती देते हुए कहा कि वे आलोचना करने के बजाय टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएं. योगराज सिंह अपनी क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं, जहां अर्जुन तेंदुलकर भी ट्रेनिंग ले चुके हैं.