Close

Recent Posts

खेल

विराट 6 मारकर खत्म कर दे…! ड्रेसिंग रूम से रोहित का इशारा, किंग कोहली ने पूरी की जिगरी की ख्वाहिश

विराट 6 मारकर खत्म कर दे…! ड्रेसिंग रूम से रोहित का इशारा, किंग कोहली ने पूरी की जिगरी की ख्वाहिश
  • PublishedFebruary 24, 2025

नई दिल्ली: फॉर्म से जूझते हुए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई पहुंचे विराट कोहली ने लय में वापसी के लिए अपनी पसंदीदा टीम पाकिस्तान को ही चुना. ‘चेज मास्टर’ ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेलते हुए भारत को न सिर्फ छह विकेट से जीत दिलाई बल्कि सेमीफाइनल के मुहाने पर भी लाकर खड़ा कर दिया. मैच के आखिरी लम्हों में डर था कि स्कोर कम होने के चलते विराट कहीं सेंचुरी न मिस कर जाए.

विराट के शतक पर था भारी सस्पेंस
जब 43वें ओवर की शुरुआत हुई तो भारत को जीत के लिए चार और विराट कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे. स्पिनर खुशदिल शाह की पहली बॉल पर विराट ने सिंगल लेकर मामला और पेंचीदा बना दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर वापस स्टाइक विराट कोहली को सौंप दी. अब समीकरण कुछ ऐसा था कि जीत के लिए सिर्फ दो रन तो शतक के लिए चार रन चाहिए थे.