नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज से दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. टी-20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद से उतार-चढ़ाव भरे सफर के बाद यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए एक कठिन परीक्षा होगी. श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार, न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुंह की खाने के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा दोनों पर दबाव बढ़ा दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन पर सभी की निगाहें होंगी. आखिरी अभ्यास सत्र में गंभीर और अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच एक लंबी बातचीत और गले मिलने ने कयासों को हवा दी है. टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारक इस घटना से हैरान थे और उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ से जडेजा को बाहर किए जाने की संभावना के बारे में सवाल किए.