खेल

Champions trophy: रोहित का पैर तोड़ने की थी साजिश, लोकल गेंदबाज के निशाने पर था हिटमैन का जूता

Champions trophy: रोहित का पैर तोड़ने की थी साजिश, लोकल गेंदबाज के निशाने पर था हिटमैन का जूता
  • PublishedFebruary 18, 2025

नई दिल्ली. दुबई में भारतीय टीम शिद्द्त के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी नें जुटी है. दिन और रात को दो अलग प्रेक्टिस सेशन भी रखे जा रहे है ताकि फ्लड लाइट्स में भी खिलाड़ियों को बराबर अभ्यास का मौका मिले. कुछ चुनिंदा लोकल गेंदबाजों को भी नेट्स पर तैयारी के लिए बुलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारतीय नेट्स पर देखा गया जिसने हर बल्लेबाज को परेशान किया खास तौर पर उनके निशाने पर थे भारतीय कप्तान.

अजमान क्लब से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का नाम अवैस अहमद है जो दुबई के लोकल क्रिकेट के तेज तर्रार गेंदबाज माने जाते है और अपनी तेज यॉर्कर और स्लोवर वन के लिए चर्चा में रहते है . इसी वजह से उनके ट्रेनर जाकिर खान से रिक्वेस्ट करके नेट्स पर बुलाया गया और जब अवैस नेट्स पर आए तो हर कोई उनका मुरीद हो गया.