प्रमुख खबरें

कतर के अमीर को गार्ड ऑफ ऑनर मिला, राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

कतर के अमीर को गार्ड ऑफ ऑनर मिला, राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
  • PublishedFebruary 18, 2025

कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। अमीर को आज मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। कतर के अमीर ने मंत्रियों से भी बातचीत की।

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे,उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है। इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय दौरे पर भारत आए थे।

पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के पालम तकनीकी हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद एएल थानी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर को अपना भाई बताया और भारत में उनके सफल प्रवास की कामना की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद कतर के अमीर से मुलाकात की थी।

आपको बता दें, आज दोपहर वह पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। इस द्विपक्षीय बैठक में भारत और कतर के बीच आर्थिक, व्यापारिक और सामरिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

इसके बाद दोपहर 1 बजे दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया जाएगा। ये समझौते आपसी सहयोग को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

शाम 7 बजे अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। उनकी भारत यात्रा का समापन रात 9:05 बजे उनके प्रस्थान के साथ होगा।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “एक खास दोस्त के लिए एक खास इशारा! पीएम मोदी ने कतर के अमीर का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। यह यात्रा भारत-कतर साझेदारी को और मजबूत करेगी।”

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष रूप से कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय देश में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान के लिए इसकी सराहना की जाती है। इसमें कहा गया है कि कतर के अमीर की यात्रा से दोनों देशों के बीच बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति मिलेगी।

दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ संबंधों में मजबूती आई है और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कतर सहयोग लगातार बढ़ रहा है।