IPL 2025: हार्दिक पंड्या नहीं रोहित शर्मा करेंगे MI की कप्तानी! बुरी तरह फंसी मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली: IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था. तब इस फैसले का जमकर विरोध हुआ था. पांच बार की चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी. मगर अब लगता है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले नए सीजन के ओपनिंग मैच में हार्दिक की जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर सकते हैं. इस फैसले के पीछे फ्रैंचाइजी की एक बड़ी मजबूरी भी है.
23 मार्च को मुंबई का पहला मैच
दरअसल, रविवार की शाम आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इसके अगले दिन यानी 23 मार्च को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ होगा, जिसमें चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर होगी.