प्रमुख खबरें

भारत-अमेरिका संबंधों को दोगुनी गति से बढ़ाएंगे आगे : पीएम मोदी

भारत-अमेरिका संबंधों को दोगुनी गति से बढ़ाएंगे आगे : पीएम मोदी
  • PublishedFebruary 14, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई जहां दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाया और अब उनके दूसरे कार्यकाल में यह साझेदारी और तेजी से आगे बढ़ेगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना “बहुत अच्छा दोस्त” बताते हुए कहा कि वह भारत के साथ व्यापार और ऊर्जा सहयोग को बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “हम भारत को और अधिक तेल और गैस निर्यात करने जा रहे हैं। हमारे पास इसकी भरपूर आपूर्ति है और भारत को इसकी जरूरत है।”

पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने आते ही मुझे अहमदाबाद के उस बड़े स्टेडियम की याद दिलाई जहां 2020 में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम हुआ था। इसी तरह 2019 में ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की गूंज आज भी भारत में सुनाई देती है। ट्रंप ने पहले कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके दूसरे कार्यकाल में हम इसे और तेजी से आगे बढ़ाएंगे।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैंने भारत के नागरिकों से वादा किया है कि अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना गति से काम करूंगा। इसी तरह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर हम भारत-अमेरिका संबंधों को दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाएंगे।”
उन्होंने ट्रंप की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की एक बात जिसकी मैं गहराई से सराहना करता हूं, वह यह है कि वह हमेशा अपने राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च मानते हैं। उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं।” व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में व्यापार, ऊर्जा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि दोनों देश 2025 तक एक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।