प्रमुख खबरें

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा: ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय समुदाय ने लगाए “वंदे मातरम”, “मोदी मोदी” के नारे

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा: ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय समुदाय ने लगाए “वंदे मातरम”, “मोदी मोदी” के नारे
  • PublishedFebruary 14, 2025

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर भारतीय मूल के लोगों में भी काफी उत्साह है। वाशिंगटन में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के आगमन पर ब्लेयर हाउस के बाहर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। अमेरिका की इस यात्रा के दौरान पीएम ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। जनवरी में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद से पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है।

इस दौरान ब्लेयर हाउस के बाहर जमा लोग भारत और अमेरिका के झंडे और पोस्टर भी लिए हुए थे, जिन पर लिखा था “अमेरिका नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है।” बता दें कि व्हाइट हाउस के ठीक सामने 1651 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में स्थित ब्लेयर हाउस कोई साधारण गेस्ट हाउस नहीं है। यह व्हाइट हाउस का 70,000 वर्ग फुट का आलीशान विस्तार है। यह चार परस्पर जुड़े टाउनहाउस का परिसर है।

पीएम मोदी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”

बुधवार (स्थानीय समय) को ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद, जहां वह अमेरिका में ठहरे हुए हैं, पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया, जो उनका स्वागत करने के लिए वहां एकत्र हुए थे। ब्लेयर हाउस में उनका स्वागत करते हुए लोगों ने “भारत माता की जय” और “मोदी मोदी” के नारे लगाए। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया।