प्रमुख खबरें

14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी का संबोधन, कहा-भारत में निवेश करने का यह सही समय

14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी का संबोधन, कहा-भारत में निवेश करने का यह सही समय
  • PublishedFebruary 12, 2025

एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भाग लिया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी आर्थिक संबंधों और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कारोबारियों के आने का यह सही समय है, क्योंकि देश 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है, साथ ही एक मजबूत कारोबार-अनुकूल माहौल और नीतिगत निरंतरता प्रदान कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह बैठक भारत और फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ कारोबारी दिमागों का संगम है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि आप सभी नवोन्मेष, सहयोग और एकीकरण के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। आप सिर्फ संबंध ही नहीं बना रहे हैं, बल्कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत कर रहे हैं।” इससे पहले, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी का अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस शिखर सम्मेलन में शामिल होना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। पिछले दो वर्षों में यह हमारी छठी बैठक है। पिछले साल, राष्ट्रपति मैक्रों हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे। पीएम ने कहा, आज सुबह हमने एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। मैं इस सफल समिट के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को हार्दिक बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में एआई, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में भारत की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। पीएम के अनुसार, “हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए भी खोल दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत तेजी से एक पसंदीदा वैश्विक निवेश डेस्टिनेशन बन रहा है। “आप पिछले दशक में भारत में हुए परिवर्तनकारी बदलावों से अवगत हैं। हमने स्थिर और अनुमानित नीति का एक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया है। सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मार्ग पर चलते हुए भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।” “वैश्विक मंच पर हमारी पहचान यह है कि आज भारत तेजी से एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य बन रहा है। पीएण मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन शुरू किए हैं और रक्षा क्षेत्र में भी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ को प्रोत्साहित कर रहे हैं।”