खेल

टीम इंडिया के लिए बड़ा दिन ! जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर 24 घंटे में आएगा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?

टीम इंडिया के लिए बड़ा दिन ! जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर 24 घंटे में आएगा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?
  • PublishedFebruary 11, 2025

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे या नहीं इसे लेकर जल्दी ही फैसला आने वाला है. टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम चुनने की आज आखिरी तारीख है. 11 फरवरी तक सभी देश को अपनी टीम आईसीसी को भेजनी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय बना हुआ है. बीसीसीआई इस स्टार गेंदबाज की फिटनेस पर आज बड़ा फैसला ले सकता है.

दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में महत्वपूर्ण बॉडी स्कैन और पूरी जांच करवाई है. उनकी फिटनेस और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर तस्वीर जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह बेंगलुरु में रह सकते हैं ताकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम के साथ चर्चा कर सकें.