16 पारी में 166 रन, औसत 10.37, रोहित शर्मा को आखिर हुआ क्या है, इस मर्ज की दवा क्या है

नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही सस्ते में विकेट गंवाया तो भारतीय फैंस के दिल से एक आह सी निकली. जैसे वे पूछ रहे हों कि रोहित शर्मा को आखिर हुआ क्या है, आखिर इस मर्ज की दवा क्या है… रोहित पिछले कुछ महीनों से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनकी खराब फॉर्म का आलम यह है कि वे पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना सके हैं.
रोहित शर्मा गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरे तो उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. आखिर यह खिलाड़ी साल का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहा था. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से भी बेहद अहम है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित लंबी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
खराब शॉट खेलकर गंवाते हैं विकेट
रोहित शर्मा के रन ना बनाने से ज्यादा परेशान करने वाली बात उनके आउट होने का तरीका है. रोहित ज्यादातर खराब शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में आउट हुए. आमतौर पर ऐसी गेंद को वे बड़ी आसानी से बाउंड्री के बाहर भेजते रहे हैं. लेकिन साकिब महमूद की गेंद पर वे मिडविकेट पर ही कैच दे बैठे.