उसने अच्छा किया तो क्या…अभी जो खेल रहे हैं उनको टीम से बाहर कर दें, शुभमन गिल ने करुण नायर पर दिया जवाब

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और अब नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर जमी है. टूर्नामेंट के करीब आते ही टीम इंडिया अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में एक और खिताब जोड़ने की तैयारी में है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. उप कप्तान शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तीखे सवालों के जवाब दिए.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाते हुए रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको मौका नहीं दिया. इस बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी की आठ पारियों में 389.50 के औसत से 779 रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. गिल ने इस पर बात करते हुए कहा कि नायर का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का ये मतलब तो नहीं है कि मौजूदा खिलाड़ियों को बाहर कर उनको टीम में शामिल किया जाए.