पीएम मोदी 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली,04 फ़रवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी कर सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक इस यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैठक तय मानी जा रही है।
पीएम मोदी 12 फरवरी को वाशिंगटन पहुंचेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद 12 फरवरी की शाम वाशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं और 14 फरवरी तक वहां रुकेंगे। इस दौरान वे अमेरिकी कॉरपोरेट जगत के नेताओं और भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे पीएम मोदी
पिछले सोमवार को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार ट्रंप ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। भारतीय पक्ष भी इस बैठक के लिए बेहद उत्सुक है, क्योंकि इसमें दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
व्यापार और रक्षा सौदों पर बातचीत संभव
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने भारत को अमेरिका में बने अधिक सुरक्षा उपकरण खरीदने पर जोर दिया है और निष्पक्ष व्यापार संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है। अमेरिका द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद भारत के साथ व्यापार वार्ता और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
अवैध अप्रवास और व्यापार घाटे पर रहेगा फोकस
ट्रंप प्रशासन चाहता है कि भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को कम किया जाए और अमेरिकी वाणिज्यिक हितों को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा, अवैध अप्रवास के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। ट्रंप ने संकेत दिया था कि उन्होंने मोदी से अवैध भारतीय अप्रवासियों की वापसी को लेकर चर्चा की है और भारत इस पर सही कदम उठाएगा।
इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और आपसी संबंधों को मजबूत करने के कई अहम समझौते हो सकते हैं। अब देखना होगा कि मोदी-ट्रंप की यह मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों को किस नई दिशा में ले जाती है।