Ind vs Eng T20i: क्या भारत-इंग्लैंड टी20 मैच का मजा हो सकता है किरकिरा, कैसा है कोलकाता के मौसम का मिजाज
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच तूफानी मुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ कोलकाता में फैंस भी तैयार हैं. टीम इंडिया बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी. इस मुकाबले से भारत नए साल पर नई शुरुआत करने उतरेगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी और संजू सैमसन पर सबकी नजर रहेगी. इस मुकाबले के दौरान कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज आपको जानना जरूरी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. इंग्लैंड इस टी20 सीरीज से ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रहा है जो इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कोच बने हैं.