वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ के बाद किए बड़े फैसलों की घोषणा, अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू
वाशिंगटन, 21 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने चुनावी वादों को तेजी से लागू करने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कई बड़े और विवादित फैसलों की घोषणा की, जिनमें सबसे प्रमुख अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लागू करना है। इस कदम को लेकर अमेरिकी राजनीति और वैश्विक स्तर पर चर्चा तेज हो गई है।
ट्रंप के 10 प्रमुख ऐलान:
अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल
अवैध प्रवास को रोकने के लिए सीमा पर आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत दीवार निर्माण और सीमा सुरक्षा के लिए विशेष बजट आवंटित होगा।
अवैध हथियारों पर रोक
ट्रंप ने अवैध हथियारों के उत्पादन और तस्करी पर सख्त प्रतिबंध लगाने की बात कही है।
घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम
अवैध घुसपैठ रोकने के लिए नए कानून लाने और वर्तमान घुसपैठियों को अमेरिका से बाहर निकालने की योजना बनाई है।
दूसरे देशों पर टैक्स बढ़ाना
ट्रंप ने अमेरिका को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आयातित वस्तुओं पर भारी कर लगाने का निर्णय लिया है।
रंगभेद दूर कर सशक्त समाज का निर्माण
उन्होंने अमेरिका को नस्लीय विभाजन से मुक्त करने और समानता पर आधारित समाज का वादा किया।
पनामा नहर पर दावा
पनामा नहर को अमेरिका के नियंत्रण में लेने की योजना का ऐलान किया।
थर्ड जेंडर को खत्म करने की घोषणा
ट्रंप ने एक विवादास्पद घोषणा करते हुए थर्ड जेंडर के पहचान और अधिकारों को खत्म करने का प्रस्ताव दिया है।
कोरोना के दौरान निकाले गए कर्मचारियों की बहाली
उन्होंने वादा किया है कि महामारी के दौरान बेरोजगार हुए अमेरिकियों को उनकी नौकरियां वापस दिलाई जाएंगी।
‘ड्रिल बेबी ड्रिल’ नीति लागू
ऊर्जा संकट को हल करने के लिए देश में नई ऊर्जा नीतियां लागू होंगी, जिससे अमेरिका को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का ऐलान
ट्रंप ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर इसे अमेरिकी खाड़ी बनाने का इरादा जाहिर किया है।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा
उन्होंने सरकारी सेंसरशिप पर रोक लगाने और नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के निर्देश दिए हैं।
फैसलों पर विरोध और समर्थन
डोनाल्ड ट्रंप के इन फैसलों ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। कई वर्गों ने उनकी नीतियों की आलोचना की है, विशेष रूप से थर्ड जेंडर से संबंधित घोषणा पर। दूसरी ओर, उनके समर्थकों ने इसे अमेरिकी हित में लिया गया निर्णायक कदम बताया है।
दुनिया पर प्रभाव
ट्रंप के आर्थिक और कूटनीतिक फैसले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी असर डाल सकते हैं। खासतौर पर पनामा नहर और मेक्सिको की खाड़ी से जुड़े उनके प्रस्तावों को लेकर कई देशों ने चिंता जताई है।
इन बड़े ऐलानों के साथ, राष्ट्रपति ट्रंप ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका प्रशासन तेजी से बदलाव लाने के एजेंडे पर काम करेगा। अब देखना यह है कि उनके इन फैसलों को कैसे लागू किया जाता है और वे कितना सफल होते हैं।