दुनिया प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
  • PublishedJanuary 20, 2025

डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की उपस्थिति में, भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे होगा। डोनाल्‍ड ट्रंप सत्ता के आधिकारिक हस्‍तांतरण के दौरान समारोह को संबोधित भी करेंगे। वहीं जे. डी. वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

यह 60वां उद्घाटन शपथ ग्रहण समारोह है। शपथ ग्रहण से संबद्ध संयुक्त कांग्रेस समिति उद्घाटन समारोह (जेसीसीआईसी) ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन चार दशक में पहली बार घर के अंदर आयोजित किया जाएगा।

आखिरी बार 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण पर तेज ठंड के कारण उद्घाटन समारोह को घर के अंदर स्थानांतरित किया गया था। तब दोपहर को तापमान -23 से -29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय सोमवार को वाशिंगटन का तापमान -7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

डोनाल्ड ट्रंप कड़ाके की ठंड के बीच लेंगे शपथ

ऐसे में संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का समारोह भीषण ठंड के कारण कैपिटल के बाहर नहीं अंदर रोटुंडा में होगा। इस संबंध में ट्रंप ने कहा, “ठंड की वजह से मैंने प्रार्थनाओं और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण को यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा में देने का आदेश दिया है।”

शपथ ग्रहण समारोह में इन विदेशी राजनेताओं के शामिल होने की संभावना

इस दौरान अनेक विदेशी राजनेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। इनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इक्‍वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति नईब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति जायर बोल्‍सोनारो और पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मातेज मोराविक शामिल हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आमंत्रित अतिथियों में टेस्ला के एलन मस्क, अमेजॉन के जेफ बेजोस, मेटा के मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के टिम कुक और ओपन एआई के सैम अल्‍टमैन शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण से पहले कल रात वाशिंगटन डीसी में विजय रैली में 78 वर्षीय ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले दिन हस्ताक्षर किए जाने वाले कार्यकारी आदेशों का भी उल्लेख किया।