खेल

ऋषभ पंत नहीं 23 साल का विस्फोटक ओपनर हो सकता है अगला उप-कप्तान, कोच गंभीर ने चयनकर्ताओं को दिया नाम

ऋषभ पंत नहीं 23 साल का विस्फोटक ओपनर हो सकता है अगला उप-कप्तान, कोच गंभीर ने चयनकर्ताओं को दिया नाम
  • PublishedJanuary 13, 2025

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली हार ने हंगामा मचा दिया है. टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है. उनकी जगह पर कप्तानी का भार संभालने वाले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो चुके हैं. अब चयनकर्ताओं और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बीच बुमराह का विकल्प तलाशने की बात हो रही है. खबरों की माने तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऋषभ पंत को अगला उप कप्तान बनाना चाहते हैं जबकि गंभीर युवा यशस्वी जायसवाल का नाम आगे बढ़ा रहे हैं.

हाल ही में मुंबई में हुई बीसीसीआई समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भविष्य के भारतीय कप्तान का चयन भी शामिल था. रोहित शर्मा की कप्तानी हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान आलोचना के घेरे में रही. उनको चयनकर्ताओं से कहा कि जब तक बोर्ड उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं करता, तब तक आप कप्तान बने रहेंगे. दैनिक जागरण की एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोहित के कप्तानी के विकल्प पर आपस में सहमत नहीं हो पाए.