‘वह हर मैच में शतक ठोक सकता है, 200 गेंद खेलेगा तो…’ अश्विन ने किसके लिए कहा ऐसा?
नई दिल्ली. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) का मानना है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh pant) अपने आक्रामक और डिफेंसिव गेम के बीच संतुलन बनाने में सफल रहते हैं तो वह हर मैच में शतक बना सकते हैं. अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की पंत की क्षमता की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा है कि पंत को अभी तक अपनी क्षमता का एहसाल नहीं हुआ है.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘‘ऋषभ पंत को अभी तक भी अपनी क्षमता का एहसास नहीं हुआ है. उसके पास सभी तरह के शॉट हैं – रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ – लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट बहुत जोखिम वाले हैं. अगर वह अपने डिफेंसिव गेम पर भी ध्यान दे और 200 गेंद का सामना करें तो वह हर मैच में बड़ा स्कोर बना सकता है.’’