खेल

फॉलोऑन खेलने के बाद पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर-शान की जोड़ी ने ठोकी डबल सेंचुरी

फॉलोऑन खेलने के बाद पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर-शान की जोड़ी ने ठोकी डबल सेंचुरी
  • PublishedJanuary 6, 2025

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा उसके खेल की वजह से अक्सर ही होती रहती है. यह टीम अपने प्रदर्शन से हमेशा ही सबको चौंकाती रहती है. एक दिन बहुत खराब करेगी तो दूसरे दिन ऐसा खेल दिखाती है कि लोग हैरान हो जाते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी पाकिस्तान ने कुछ ऐसा ही किया. पहली पारी में 200 रन ना बना पाने वाली टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए इतने रन बना डाले कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

पाकिस्तान ने केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फॉलो-ऑन के बाद शानदार वापसी की. 49 ओवर में टीम ने महज एक विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे. दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही पाकिस्तान की टीम पहली पारी में साउथ अफ्रीका के बनाए पहाड़ जैसे स्कोर 615 रन के जवाब में महज 194 रन पर सिमट गई थी. फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई टीम के लिए कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने ऐसी साझेदारी निभाई कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.