प्रमुख खबरें

पंजाब सरकार बोली- किसान कमेटी से बातचीत को राजी: 10 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

पंजाब सरकार बोली- किसान कमेटी से बातचीत को राजी: 10 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
  • PublishedJanuary 6, 2025

नई दिल्लीः किसान आंदोलन को लेकर सोमवार (6 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें पंजाब सरकार ने दावा किया कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल कोर्ट की बनाई कमेटी से मिलने के लिए राजी हो गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल पेश हुए।उन्होंने कहा कि हमने किसानों को कोर्ट की बनाई हाईपावर कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह से मिलने के लिए मना लिया है। उम्मीद है इस मामले में कुछ सकारात्मक निकलेगा। सिब्बल ने इस मामले की सुनवाई कुछ समय बाद करने की अपील की। जिस पर कोर्ट ने इसकी सुनवाई शुक्रवार (10 जनवरी) के लिए तय कर दी।