ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर…टीम इंडिया को राहत, शतक पर शतक ठोक रहे ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के टॉप फॉर्म बैटर ट्रैविस हेड के बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए इस बैटर के प्रैक्टिस ना करने के बाद उनके खेलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए हैं.
ट्रैविस हेड सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए. 30 साल के बल्लेबाज को गाबा में भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान लंगड़ाते हुए देखा गया था. हेड गाबा टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे. हालांकि, मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ “दर्द” में थे लेकिन 26 दिसंबर को खेलने के लिए तैयार होंगे.