पीएम मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे
नई दिल्ली, 21 दिसंबर, 2024ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैत में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं। यात्रा के दौरान वह भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।