खेल

संन्यास के बाद भारत लौटे अश्विन, मांगनी पड़ी माफी, पिता को लेकर कहा- उन्हें आप लोग.

संन्यास के बाद भारत लौटे अश्विन, मांगनी पड़ी माफी, पिता को लेकर कहा- उन्हें आप लोग.
  • PublishedDecember 20, 2024

..नई दिल्ली. आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके संन्यास के बाद वह लगातार चर्चा में हैं. अश्विन के पिता ने संन्यास के एक दिन बाद कहा कि शायद अश्विन ने अपमान के कारण संन्यास लिया. उनके इस बयान पर एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया कि अश्विन को खुद आकर एक ट्वीट करना पड़ा. उन्होंने मांग की कि उनके पितो को परेशान ना किया जाए.

दरअसल एक यूजर ने अश्विन के पिता का स्टेटमेंट यूज करते हुए लिखा कि आपके पिताजी कहते हैं कि अपमान हो रहा था. उनसे कब तक इसे सहन करने की उम्मीद की जा सकती थी? अश्विन ने इसी बात पर रिप्लाई किया. अश्विन ने अपने पिता को लेकर लिखा, ‘मेरे पिता जी को मीडिया की ट्रेनिंग नहीं मिली है. मैंने यह कभी भी नहीं सोचा था कि आप लोग मेरे पापा के बयान को ऐसे फॉलो करेंगे. आप लोगों से मैं यही कहूंगा कि उन्हें माफ करें और उन्हें प्लीज अकेला छोड़ दें.’